रुद्रप्रयाग। नरेंद्रनगर से बदरीनाथ धाम के लिए चल रहा गाडू घड़ा यात्रा रविवार को श्रीनगर से होते हुए रुद्रप्रयाग पहुंची। इस मौके पर जगह-जगह लोगों ने बड़ी संख्या में गाडू घड़े के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। वहीं, इस दौरान ब्राह्मणों द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस धार्मिक परंपरा के निर्वहन के लिए डिमरी परिवार के लोग अनेक जगहों से यात्रा में शामिल होते हैं।
बता दें कि भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर राजमहल से निकाले गए तिलों के तेल को कलश में रखते हुए बदरीनाथ धाम पहुंचाने की परंपरा है। पहले यह गाडू घड़ा चमोली जिले के डिम्मर गांव पहुंचता है और इसके बाद यात्रा के दौरान यह बदरीनाथ धाम पहुंचता है। जहां यात्राकाल में इस दिव्य तेल से भगवान का अभिषेक किया जाता है। ऐसे में यह गाडू घड़ा यात्रा रविवार को श्रीनगर से होते हुए खांकरा, नरकोटा, रुद्रप्रयाग, तिलणी, सुमेरपुर, नगरासू आदि स्थानों पर पहुंचीं। जहां गाडू घड़ा यात्रा का भक्तों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, साथ ही लोगों ने गाडू घड़े के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। डिमरी पंचायत के सचिव राजेन्द्र डिमरी ने बताया कि आज यात्रा श्रद्धालुओं के लिए रुद्रप्रयाग रुकेगी. फिर यात्रा को डिमर गांव ले जाया जाएगा। इसके पश्चात गाडू घड़े को बदरीनाथ मंदिर में स्थापित कर भगवान बदरी विशाल की इससे पूजा और अर्चना श्रृंगार किया जाता है।