सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत।

0
463

देहरादून। रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला में दोनाली तिराहे के पास एक स्कूटी सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह दुर्घटना देर रात्रि 1:15 बजे के आसपास हुई बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बालावला पुलिस चौकी को रात्रि 01:15 बजे कंट्रोल रूम 112 से सूचना प्राप्त हुई की दोनाली तिराहे के पास एक स्कूटी सवार का एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी बालावाला मय चीता कर्मणो के मौके पर पहुंचे तथा घायल स्कूटी सवार को 108 के माध्यम से कोरोनेशन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल ऋषभ पुत्र बिरजू निवासी बालावाला हाल निवासी गढ़वाली कॉलोनी बालावाला रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष को मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को मोर्चरी रखवाया गया था। शव के पंचायत नामा की कार्रवाई आज की जा रही है।