ओएनजीसी और नंदा फाउंडेशन ने अंबेडकर सामुदायिक भवन को भेंट किया कंप्यूटर ,प्रोजेक्टर,आदि।

0
552

देहरादून 22 आज नंदा फाउंडेशन द्वारा कावली रोड छबील बाग स्थित श्री अंबेडकर सामुदायिक भवन के प्रयोग हेतु सौ प्लास्टिक की कुर्सी,एक साउंड सिस्टम,एक कंप्यूटर सिस्टम,एक प्रोजेक्टर भेंट किया । यह सामान ओएनजीसी द्वारा चलाए जा रहे सीएसआर कार्यक्रमों के कंपोनेंट प्लान के तहत एससी एसटी समुदाय के व्यक्तियों के लिए है उसी के तहत यह सामान ओएनजीसी द्वारा प्रायोजित किया गया, जिसे नंदा फाउंडेशन के सहयोग से सामुदायिक भवन के अध्यक्ष श्री अशोक नाहरा जी ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया की सामुदायिक भवन में हमारे समाज के बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन हमारे पास बैठने के लिए कुर्सियां साउंड सिस्टम आदि कुछ भी नहीं था जो कि हमें किराए पर लेना पड़ता है हमारे अनुरोध पर नंदा फाउंडेशन ने यह सामान उपलब्ध कराया है इसके लिए नंदा फाउंडेशन धन्यवाद के पात्र हैं । उन्होंने कहा कि कंप्यूटर सिस्टम से उनके समाज के बच्चो को कम्प्यूटर सीखने की व्यवस्था की जाएगी,साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सामुदायिक भवन में होने वाले कार्यक्रमों में भोजन बनाने के बर्तन एवं क्रोकरी की भी आवश्यकता है इसके लिए भी व्यवस्था कराने की कृपा करें। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद विशाल कुमार भी उपस्थित थे उन्होंने कहा की उनका समाज बहुत गरीब है जोकि अपने कार्यक्रमों के लिए इसी सामुदायिक भवन का प्रयोग करता है इसमें सामान न होने से बहुत परेशानी होती है, अब कुछ राहत मिलेगी उन्होंने कहा कि उनके समाज की बहुत सी महिलाओं ने करोना मे अपने परिवार के मुखिया को गंवा दिया है,उन्होंने अपने प्रयास से उनको सिलाई की ट्रेनिंग दिला दी है,लेकिन उनके पास सिलाई मशीन नही है। यदि उनके लिए मशीन की व्यवस्था हो जाए तो वो सब अपने परिवार का यापन कर सकेंगी।उन्होंने इस सामान प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया।इस अवसर पर ओएनजीसी के कंपोनेंट् प्लान के चेयरमैन जगमोहन जी सचिव श्री रणवीर तोमर जी सीनियर ऑफिसर एच आर श्री अनिल कुमार ने पूर्व चेयरमैन श्री ताराचंद ने भी संबोधित किया। सामुदायिक भवन के अध्यक्ष एवम मंत्री ने नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर समाज के अनेक सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे।