उत्तराखण्डराज्य

लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना उच्च प्राथमिकता, शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश – मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन

देहरादून, 09 जनवरी 2026।मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में यमुना नदी पर स्थित लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में शामिल है और इसे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य सचिव ने परियोजना से जुड़े सभी संस्थानों के साथ नियमित बैठक कर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न संस्थानों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि परियोजना से संबंधित सभी प्रकार की ड्रॉइंग्स एवं केन्द्रीय जल आयोग (CWC) से उनका पुनरीक्षण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा कराया जाए। साथ ही परियोजना को तय समय में पूर्ण करने हेतु सभी स्तरों पर पर्ट चार्ट के साथ विस्तृत टाइमलाइन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने दक्ष मैनपावर, मशीनरी एवं निर्माण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। मुख्य सचिव ने हाईड्रो मैकेनिकल ड्रॉइंग्स शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने परियोजना से संबंधित सभी आवश्यक तकनीकी एवं पर्यावरणीय अध्ययनों को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यूजेवीएनएल एवं जिला प्रशासन को परियोजना से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स एवं प्रभावितों से निरंतर संवाद बनाए रखने को कहा।
उन्होंने प्रमुख सचिव ऊर्जा को निर्देश दिए कि वे अपने स्तर पर प्रत्येक पखवाड़े परियोजना की प्रगति की समीक्षा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वयं उनके स्तर से भी नियमित रूप से प्रगति की कड़ी निगरानी की जाएगी। मुख्य सचिव ने विभिन्न स्वीकृतियों के लिए संबंधित मंत्रालयों से सतत संवाद बनाए रखते हुए फाइल प्रोसेसिंग में तेजी लाने पर भी जोर दिया।
बैठक में अवगत कराया गया कि यमुना नदी पर प्रस्तावित लखवाड़ बहुद्देश्यीय परियोजना के अंतर्गत निर्मित होने वाला बांध 204 मीटर ऊंचा होगा तथा इसकी लाइव स्टोरेज क्षमता 330.40 एमसीएम होगी। परियोजना से 300 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जाएगा, जिससे राज्य की ऊर्जा आवश्यकताओं को मजबूती मिलेगी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, एमडी यूजेवीएनएल डॉ.संदीप सिंघल, केन्द्रीय जल आयोग के प्रतिनिधि एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button