अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ रहे युवक गिरफ्तार


कैराना। कोतवाली कैराना पुलिस ने पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ रहे युवकों को किया गिरफ्तार
बता दे कि शुक्रवार को प्रथम पक्ष परविन्द्र पुत्र लिल्ला निवासी ऊंचागांव थाना कैराना जनपद शामली द्वितीय पक्ष 1. सुन्दर पुत्र रामचन्द्र 2.रामभज पुत्र बृजपाल 3. अनिल कुमार पुत्र दरियाब सिंह समस्त निवासीगण ग्राम उंचागाव थाना कैराना जनपद शामली जो आपस मे पैसो के लेन देन को लेकर आमदा फसाद हो रहे थे अभियुक्तगणो को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया तो परन्तु नही माने जिन्हें कोतवाली कैराना पुलिस कोतवाली ले आई जहां पर पुलिस ने झगड़ रहे युवकों को शांति भंग की धारा में चलानी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

रिपोर्ट :- पुनीत गोयल कैराना के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज।

Related Articles

Back to top button