एसटीएफ ने किया एक शातिर ड्रग तस्कर गिरफ्तार
पकड़े गये ड्रग तस्कर के कब्जे से 4 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद
इस वर्ष में ड्रग्स की दूसरी बड़ी बरामदगी
देहरादून। ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत फिर एक बार उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से अवैध चरस की बड़ी मात्रा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे एंव निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ की एक टीम ने काठगोदाम थाना क्षेत्र के ओखलकांडा बाजार के पास से 1 अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 4 किलो 500 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। गिरफ्तार किए तस्कर पूरन सिंह निवासी ग्राम करोड़ पोस्ट पटरानी थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह मुक्तेश्वर के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से चरस लाकर मैदानी क्षेत्रों को सप्लाई करता है। पूछताछ यह भी प्रकाश में आया कि गिरफ्तार तस्कर अपने एक साथी के साथ मिलकर सुदूरवर्ती गांव गुण्यारोए अमजग और सुकोट आदि से कम दामों में चरस लाकर इकट्ठा करते थे फिर उसे ऊंचे दामों में मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाते थे। एसटीएफ इसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।
एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि ऐसे ड्रग्स तस्करों पर लगातार कार्यावाही कर रही है जो बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं इसके लिए एसटीएफ बड़े तस्करों को लगातार चिन्हित कर उनकी धरपकड़ कर रही है। इसी क्रम में थाना काठगोदाम में गिरफ्तार किए गए इस तस्कर पर एसटीएफ की एक टीम पिछले 1 माह से काम कर रही थी जिसमे सफलता मिली है। गिरफ्तार आरोपी ड्रग्स का बड़ा सौदागर था जो कि कई वर्षों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। इसमें एसटीएफ टीम ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल में दर्ज कराया है। साथ ही अब आगे इस बात की जानकारी की जा रही है कि इस तस्कर को ये ड्रग्स की सप्लाई कहां से आती है और किसे दी जाती थी। इस पर हमारी टीम आगे काम कर रही है। इसके अलावा पकड़े गए ड्रग्स तस्कर के साथी की तलाश में एसटीएफ की टीम लगातार संभावित स्थानों में दबिश दे रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें।