देहरादून 6 अप्रैल। देहरादून के होटल मधुबन में एक कार्यक्रम में देहरादून की प्रसिद्ध कवियत्री डा इंदु अग्रवाल जी की पुस्तक अंतर्मन से का लोकार्पण किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिन्मयानंद मुनि जी महाराज किन्ही कारण वश नहीं आ सके, महाराज श्री के द्वारा अपने प्रतिनिधि के रूप में अपने शिष्य को आशीर्वाद संदेश सहित कार्यक्रम में भेजा,लेखक की कृति की विद्वतजनों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। पुस्तक में नारी विमर्श,जीवन दर्शन के संबंध मे कविताएं हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति डा(प्रो) रूप किशोर शास्त्री जी के द्वारा की गई।
कार्यक्रम में पूर्व कुलपति डॉ सुधा रानी पांडे,वरिष्ठ साहित्यकार बुद्धि नाथ मिश्र, अंबर खरबंदा,ज्ञानेंद्र कुमार सारस्वत अतिथि के रूप में उपास्थित रहे ।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुनील अग्रवाल जी रहे जिन्होंने पुस्तक के प्रकाशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई सुनील अग्रवाल जी अमेरिका से विशेष रूप से पधारे है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के द्वारा दीप जलाकर एवम् महिमा श्री जी द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया ।
लेखक की रचनाओं का पाठ प्रसिद्ध गायक श्री मुकुल अग्रवाल (मुम्बई) अरना बहुगुणा (अमेरिका)एवम् अन्य कवियों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन देश के प्रसिद्ध कवि श्रीकांत श्री एवम् तनुजा मीरा जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में शहर के अति गणमान्य व्यक्ति एवम् वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित रहे,यथा राकेश ओबराय जी,मणि अग्रवाल,कविता बिष्ठ,वंदिता श्रीअवनीश मलासी,शिव मोहन,डा राम विनय,डॉली डबराल,बजाज इलेक्ट्रिक से शंकर बजाज(मुंबई)इंजीनियर मधुसूदन(हरिद्वार)मंजुल मिश्रा,रेणु द्ववेदी,सांध्य वत्स (लखनऊ)नेवेदिता,पंकज गर्ग (रुड़की)जगदीश बबला,गोपाल सिंघल,ऋतु गोयल,जसबीर सिंह हलधर,केडी शर्मा किरण सूद सारा इंडस्ट्री के वी के धवन सहित अनेक गणमान्य और साहित्य से जुड़े अनेक नामचीन हस्तियां मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजक श्री अनिल अग्रवाल (अध्यक्ष
राष्ट्रीय कवि संगम गढवाल) ने आए हुए सभी आदरणीय अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।