शामली। नवरात्र के व्रत के दौरान कुट्टू का सेवन लगातार कहर बरपाता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में भी देखने को मिला जहां बीती रात कुट्टू से बनी पकौडी खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत खराब हो गयी जिससे परिजनों में हडकंप मच गया। परिजनों ने चिकित्सक को बुलाकर बीमार लोगों का उपचार शुरू करा दिया। उपचार के बाद उक्त लोगों की हालत में सुधार है। वहीं सूचना मिलते ही दुकानदार भी अपनी दुकान बंद कर गायब हो गया।
जानकारी के अनुसार इन दिनों चैत्रीय नवरात्र के व्रत चल रहे हैं जिसके चलते लोग ज्यादातर कुट्टू के आटे से बने पकवान का सेवन कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में कई जगह कुट्टू के सेवन से लोगों की तबीयत बिगड चुकी है जिनका सरकारी व प्राइवेट चिकित्सकों के यहां उपचार चल रहा है। अब गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में भी ऐसा ही केस देखने को मिला जहां नवरात्र के व्रत के चलते कुट्टू के आटे से बनाई गई पकौडी का सेवन एक ही परिवार के पांच लोगों पर भारी पड गया। बताया जाता है कि भैंसवाल निवासी उदयवीर का परिवार नवरात्र के लिए व्रत रख रहा है। सोमवार की शाम सभी लोगों ने कुट्टू के आटे से बनी पकौडी का सेवन किया था लेकिन थोडी ही देर बाद उल्टी व चक्कर आने की शिकायत के चलते उनकी हालत बिगडने लगी जिससे उदयवीर सिंह, शेखर, अमृता पत्नी उदयवीर, जयवीर, ईश्वरकली पत्नी नारायण सिंह की हालत खराब हो गयी जिससे परिजनों में हडकंप मच गया। परिजनों ने तुरंत गांव से ही एक चिकित्सक को घर पर बुलाकर बीमार लोगों का उपचार शुरू करा दिया। उपचार के बाद परिजनों की हालत में कुछ सुधार हुआ है। परिजनों ने बताया कि उन्होंने गांव के ही सुनील की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदा था। वहीं जैसे ही इस बात की सूचना दुकानदार को मिली, वह दुकान बंद कर गायब हो गया। वहीं सूचना पर गढीपुख्ता पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली। पुलिस ने खाद्य विभाग को भी मामले की सूचना दे दी है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।