धनोल्टी विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर सुनीं लोगों की समस्याएं।

0
328

टिहरी। धनोल्टी विधायक ने विधानसभा के पालीगाड और दसज्यूला पट्टी के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से जनसंपर्क कर समस्याएं सुनीं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने पर मतदाताओं का आभार जताया। कहा सभी को साथ लेकर क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
रविवार विधायक प्रीतम पंवार ने खेड़ा, दिगोन, खंदणू, भाल, मराड़, खट्ट, अगिंडा, डांडा की बेली, तेवा, मुगलोडी आदि गांवों का भ्रमण कर चुनाव में मिली जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताया। विधायक ने कि कहा कि केंद्र और उत्तराखंड सरकार सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास में लगी है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिले इसके लिये भी कार्यरत है। कहा विधानसभा क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जाएगा। उन्होंने लोगों से जनहित की समस्याओं का प्रस्ताव उन्हें उपलब्ध कराने को कहा है। कहा चुनाव में विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में होते हैं, लेकिन जीतने के बाद विधायक किसी एक दल का नहीं रह जाता है, वह पूरी विधानसभा का हो जाता है। ब्लाक प्रमुख सीता रावत ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक को ज्ञापन सौंपा। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र राणा, जिपंस सनवीर बेलवाल, आशुतोष कोठारी,क्षेपंस बीना रावत, देवेंद्र चमोली, हीरामणि गौड़, कुंवर सिंह पंवार, पृथ्वी रावत, जयपाल केरवाण, हरभजन पंवार, रघुवीर नौटियाल, जयप्रकाश नौटियाल, कुलवीर रावत, दिनेश भंडारी, मुकेश सजवाण, अजीत सजवाण, राहुल वैद्य, कुलदीप परमार,सुनील चमोली, संदीप भंडारी मौजूद थे।