देहरादून 01 अप्रैल। सरनिमल बाजार में बीड़ी सिगरेट के थोक विक्रेता की दुकान पर एक आदमी आया जिसने सिगरेट की डब्बी मांगी जिसने दुकानदार की फोटो क्लिक करी और कहता है में अधिकारी हूं और कहता है की बाहर निकल दुकान से और व्यापारी से बदतमीजी करने लगा, जब व्यापार मंडल के संगठन के लोग इक्टठे हुए तो वह भाग गया फिर कोतवाली के पास उसे पकड़ लिया गया और उससे उसकी आईडी मांगी तो आईडी प्रूफ ना दिखाने पर उसे बाजार के संगठन के लोगो द्वारा कोतवाली लिजाया गया जहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा कोतवाल साहब को फोन पर बोला गया की ऐसे व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में इस तरह के आदमी बाजारों में आ कर दुकानदारों का उत्पीड़न ना कर सके। इस अवसर पर महामंत्री पंकज दीदान, प्रेम भाटिया, सचिव विनय नागपाल, युवा अध्यक्ष मनन आनंद, युवा सचिव दिव्य सेठी युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, हरमीत जैसवाल, भरत गुलाटी, शैलेंद्र चांदना, मोहित डोरा, अनिल कुमार, गगन गुलाटी, प्रतीक मैनी, अवनीश छाबरा अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।