प्रदेश में बिजली दरों में वृद्धि।

0
353

नियामक आयोग ने जारी किया बिजली दरों का टैरिफ प्लान।।

साल 2022-23 के लिए जारी किया टैरिफ प्लान।

देहरादून 31मार्च । उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष गैरोला ,और टेक्निकल एक्सपर्ट एम के जैन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दो वर्ष से करोना के कारण कोई बढ़ोत्तरी नही की गई थी इस बार भी मामूली वृद्धि की जा रही है। प्रदेश में बिजली दरों में 2.68% की बढ़ोतरी की गई है, BPLश्रेणी के उपभोक्ताओं पर 4 पैसा प्रति किलोवाट बढ़े दाम, डोमेस्टिक श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी।।

कमर्शियल श्रेणी में 16 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी, इंडस्ट्रीज श्रेणी में 15 पैसे प्रति यूनिट की हुई बढ़ोतरी।।

नये कनेक्शन की दरों में भी हुई बढ़ोतरी।।

नये कनेक्शन लेने में 60 से 80 रुपये की हुई बढ़ोतरी।।।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोग सभी सदस्य,एवम सचिव,मनीष सती,निदेशक वित्त,भी उपस्थित थे।