रूद्रपुर 31 मार्च, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने आज जिला कोषागार कार्यालय व डबल लाॅक का निरीक्षण किया। कार्यालय का निरीक्षण के दौरान धूल व गन्दगी देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल दुरूस्थ करने के निर्देश दिये मुख्य कोषाधिकारी को दिये। उन्होने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि पत्रावलियों को सुव्यवस्थित ढंग से रखे। उन्होने कहा कि कार्यालय कक्षों में कही भी कोई गन्दगी नही होनी चाहिये इसका विशेष रखे। जिलाधिकारी ने डबल लाॅक का ताला खुलवार कर पत्रावलियों का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सीसी टीवी कैमरे निरंतर संचालित रहे इसका विशेष ध्यान रखे।
इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार शुक्ल, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह, कोषाधिकारी जुबक मोहन सक्सेना आदि उपस्थित