हरिद्वारः। रानीपुर पुलिस ने एक उम्रदराज महिला को लाखों रुपए कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। महिला कलियर क्षेत्र की रहने वाली है। स्मैक की कीमत का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे तोलने के लिए महिला ने लेक्ट्रॉनिक तराजू भी रखा हुआ था।
नशाखोरों के खिलाफ एसएसपी हरिद्वार ने जिले में बड़ा अभियान चलाया हुआ है। लेकिन बावजूद इसके नशे का कारोबार बढ़ रहा है। लगातार दूसरे शहरों या आस पास के इलाकों से महंगे नशीले पदार्थों की बिक्री हरिद्वार में हो रही है। अभी तक नशे के कारोबार से युवक ही जुड़े हुए थे। लेकिन अब महिलाएं भी इस कारोबार से जुड़ गई हैं। रानीपुर पुलिस ने एक 55 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 44.5 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई महिला इलशाद कलियर की रहने वाली है और रानीपुर क्षेत्र से स्मैक लेकर वापस जा रही थी। तभी पुलिस ने महिला को रेगुलेटर पुल समीलपुर, रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। कोतवाली रानीपुर इंचार्ज कुंदन सिंह राना ने बताया कि महिला को अब कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अब तक देखने में आया था कि आमतौर पर पुरुष ही नशीले पदार्थों की तस्करी करते पकड़े जाते थे। पुलिस की नजर भी इन तस्करों पर लगी रहती थी। आम तौर पर महिलाओं पर किसी पुलिस कर्मी को शक भी नहीं होता था। इसी कारण नशीला पदार्थ लाने व ले जाने के लिए अब महिलाओं का इस धंधे में प्रयोग किया जाने लगा है।