कांग्रेस नेताओं ने एमडीडीए अफसरों के समक्ष रखी जनता की समस्याएं।

0
402

देहरादून। कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह की अगुवाई में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया से मिला। इस दौरान उन्होंने अधिकारी को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में पूर्व में निर्मित सीवर लाइन एमडीडीए ने अब तक जल संस्थान को स्थानांतरित नहीं की है। जिस कारण उसकी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही और सीवर का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। यह भी कहा कि आवासीय कालोनियों से एमडीडीए डेवलपमेंट चार्ज तो ले रहा है। लेकिन बदले में मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। सचिव ने जल्द समस्याएं करने की बात कही है। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, प्रदेश महामंत्री सीताराम नौटियाल, प्रदेश सचिव कमरखान ताबी, स्थानीय पार्षद हरी प्रसाद भट्ट, दीप चौहान आदि मौजूद रहे।