देहरादून। राजधानी देहारदून की वसंत विहार पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की चेन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. एक आरोपी नईम अभी भी फरार है।
जानकारी के मुताबिक 24 मार्च को जीएमएस रोड इंजीनियरिंग एनक्लेव निवासी आशा महंत ने शिकायत दर्ज कराई कि 22 मार्च की सुबह काले रंग की स्कूटी सवार दो लड़कों ने उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू की। थाना वसंत विहार पुलिस ने चेन झपटामारों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों और पीड़िता द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर तलाश शुरू की। पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर आरोपी अमन यादव को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त काले रंग की स्कूटी को भी कब्जे में लिया है।वसंत विहार प्रभारी नरेश सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी गलत संगत और नशे के आदी होने के कारण अपने दोस्त नईम उर्फ झटका ने मिलकर क्राइम करता है। दोनों दोस्त राह चलते अकेली महिलाओं की चेन को छीनकर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है, जबकि पुलिस फरार नईम की तलाश कर रही है।