अज्ञात ट्रक से एक्सीडेंट , घायल व्यक्ति की सरकारी हास्पिटल मे इलाज के दौरान मृत्यु

0
440

देहरादून *दिनांक 26.03.2022 को समय करीब 22.30 बजे* थाना रायवाला के *एम.डी.टी. पर 112 हेल्प लाइन* के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि *थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत में छिद्दरवाला चौक के पास एक्सीडेंट हुआ है। रायवाला से पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पंहुचे तो पाया कि घायल को स्थानीय व्यक्तियों व मौके पर मौजूद लोगों द्वारा 108 एंबुलेस सेवा के माध्यम से पहले ही सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भिजवा दिया गया है।

आसपास के लोगों/प्रत्यक्ष दर्शियों के जानकारी* करने पर पता चला कि उक्त व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहां गया हुआ था तथा वापसी में सड़क पार करते समय अज्ञात ट्रक चालक द्वारा उक्त व्यक्ति को टक्कर मार दी गई। पुलिस कर्मियों द्वारा घायल व्यक्ति को ऋषिकेश अस्पताल भेजा गया जहां बाद में उसकी मृत्यु हो गई।

मृतक की पहचान कल्याण सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री स्वरूप सिंह उम्र-62 वर्ष निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून के रूप मे की गयी। *मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
शव के पंचायत नामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है लेकिन अभी तक ट्रक चालक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

*नाम पता मृतक*
============
01-*कल्याण सिंह पुत्र स्वर्गीय श्री स्वरूप सिंह उम्र-62 वर्ष निवासी छिद्दरवाला थाना रायवाला देहरादून*