56 वीं राष्ट्रीय क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज के 02 छात्रों एवं 01 छात्रा ने पदक जीता।

0
479

देहरादून दिनांक 26 मार्च 2022 (जि.सू.का), प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर राजेश मंमगाई ने अवगत कराया है कि 26 मार्च 2022 को कोहिमा नागालैण्ड में आयोजित हुई 56 वीं राष्ट्रीय क्रास कन्ट्री प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज के 02 छात्रों एवं 01 छात्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया। 2 किमी एथलेटिक्स में कक्षा 10 के छात्र प्रियांशु कुमार ने रजत पदक एवं मंयक राठौर ने चतुर्थ स्थान तथा 10 किमी एथलेटिक्स में कुमारी गौरी कोठियाल द्वारा तेरहवां स्थान प्राप्त किया गया।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज के समस्त स्टाॅफ एवं प्रधानाचार्य द्वारा विजेता छात्र खिलाड़ियों को बधाई दी ।