देहरादून 26 मार्च । श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर माजरा जी में श्री आदिनाथ भगवान जी का जन्म कल्याणक बहुत श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया गया चैत्र की नवमी तिथि को प्रथम तीर्थंकर श्री ऋषभ देव जी का जन्म अयोध्या के राजा श्री नाभिराय और रानी मरु देवी के यहां हुआ था ,उनके जन्म की खुशी में स्वर्ग से देवराज इंद्र ने आकर बहुत भव्य उत्सव किया था एवं पूरे राज्य में रत्नों की वर्षा की थी चैत्र नवमी की तिथि को ही उनको वैराग्य हुआ था और उन्होंने तप धारण किया था इन दोनों कल्याण को जैन समाज बहुत श्रद्धा और भक्ति से मनाता है इसी क्रम में आज जैन मंदिर माजरा में प् प्रातः श्री आदिनाथ भगवान जी का पूजन अभिषेक और शांति धारा की गई एवं विधान का आयोजन किया गया। संध्या के समय महिलाओं द्वारा कीर्तन का आयोजन किया गया। भगवान जी को पालना झुलाया गया। उसके पश्चात 48 दीपक द्वारा श्री भक्तांबर स्रोत का विधान किया गया एवं महा आरती की गई। इस अवसर पर पिंकी जैन मीता जैन सारिका जैन कौशल जैन रंजना जैन मालती जैन दीपा जैन रीना सिंघल कविता जैन प्रतीक जैन मुकेश जैन आदिश जैन आर्जव जैन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।