गैरीजन इंजीनियर एम.ई.एस. प्रेमनगर द्वारा कोविड-19 से सहयोग

देहरादून: गैरीजन इंजीनियर एम.ई.एस. प्रेमनगर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से एक बार फिर से कोविड-19 में अपना सहयोग प्रदान किया गया।
एम.ई.एस. प्रेम नगर के विभागध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल अखिल सिंह चाड़क द्वारा पांच मल्टीपैरा मॉनिटर प्रेमनगर स्थित राज्कीय संयुक्त चिकित्सालय के सी.एम.एस. डॉ. कण्डवाल के सुपुर्द किया गया। कैन्ट विधायक श्री हरबंस कपूर के सद्प्रयासों से तथा उनकी उपस्थिति में यह कार्य सम्पन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी गैरीजन इंजीनियर प्रेमनगर द्वारा 12-05-2021 को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर के सद्प्रयासों से सहसपुर स्थित मेडिकेयर हॉस्पिटल के दस कोविड बेड, दस गद्दे तथा दस ऑक्सीजन सिलेन्डर प्रदान किए गए थे।
उपरोक्त समस्त सहयोग विभाग द्वारा अपने कमाण्डर वर्क्स इंजीनियर कर्र्रा राजा शेखर की प्रेरणा तथा मार्गदर्शन में सम्पन्न किए गए। शेखर द्वारा इस कार्य में विशेष योगदान दिया गया।
सोमवार को इस अवसर पर विभाग के बी.एस.ओ. कैप्टन बी.के. सिंह, सहायक गैरीजन इंजीनियर काजल पाल सहायक इंजीनियर सुबेदार मेजर नरपत सिंह के साथ-साथ कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संजय चावला, वर्क्स कमेटी एम.ई.एस. के हरीशचन्द्र नौटियाल एवं अजय सिंह राठौर, महेश नाथ और दीपक विज उपस्थित रहें।
online treatment for insomnia modafinil 200mg pills
PPE protects workers from hazards corresponding to trips, burns,
electrocution and falls.