देहरादून 23 मार्च । मनोनीत मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को रेसकोर्स स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेका एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की। शपथ ग्रहण से पूर्व मुख्यमंत्री धामी और भाजपा के सभी नव निर्वाचित विधायक और पदाधिकारी आज शहर के विभिन्न धर्मस्थलों में जाकर सरकार और प्रदेश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने रेसकोर्स गुरूद्वारा में अरदास की। उनके साथ मसूरी विधायक गणेश जोशी बलजीत सोनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता भी थे।