श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पूजा करके की प्रदेश खुशहाली की कामना।

0
480

देहरादून 23 मार्च आज परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज सचिव अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पावन सानिध्य में शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व प्रातः में राज्यसभा सांसद उत्तराखंड माननीय परम आदरणीय नरेश बंसल जी ने अपने साथियों के साथ श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और इसी के साथ अपने देश व प्रदेश की सुख शांति व विश्व शांति की प्रार्थना की।पू जा अर्चना के पश्चात मंदिर प्रांगण में माननीय सांसद जी का दिगंबर दिनेश पुरी जी दिगंबर भागवत पुरी एवं सेवा दल ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया

इस अवसर पर उनके साथ दिगंबर भागवत पुरी जी दिगंबर दिनेश पुरी जी व अंबेडकर मंडल के अध्यक्ष विशाल गुप्ता महामंत्री अरुण खरबंदा क्षेत्रीय पार्षद जाता के साथ ही सेवादल के नवीन गुप्ता अनुराग अग्रवाल एडवोकेट राजकुमार गुप्ता विकी गोयल दीपक मित्तल अंकुर जैन आदि सेवादार उपस्थित रहे।