शपथ ग्रहण समारोह में कुमाऊंनी वेशभूषा में आईं नजर रेखा आर्य

0
440

देहरादूनः परेड ग्राउंड में आज पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. साथ ही उनके साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन शपथ ग्रहण की असली रौनक तब दिखी जब अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर सीट से विधायक रेखा आर्य शपथ लेने आईं. रेखा ने पारंपरिक उत्तराखंडी परिधान पहने थे. आर्य ने लाल रंग का पिछौड़ा पहन रखा था. इसे पहाड़ में हर मांगलिक आयोजन पर पहनते हैं. मांग टीका रेखा आर्य के ठेठ पहाड़ी कल्चर को दर्शा रहा था. रेखा आर्य ने मोटी सी नथुली भी पहनी थी. अब यदा-कदा ही दिखाई देने वाला गुलोबंद भी रेखा ने पहन रखा था. सोमेश्वर विधायक ने गले में हंसुली भी पहन रखी थी. शपथ ग्रहण करने आई रेखा आर्य ने लंबे से झुमके भी कान में पहन रखे थे.देवभूमि उत्तराखंड में खास मौकों पर महिलाएं रंगीला-पिछौड़ा पहनती हैं. शादी और अन्य मांगलिक कार्य में इस परिधान को महिलाएं पहनती हैं. इसका उत्तराखंड में खास महत्व है. इसे शादीशुदा महिलाओं के सुहाग का प्रतीक माना जाता है. साथ ही देवभूमि की महिलाओं को ये पारंपरिक परिधान खास बनाता है. इसके बिना हर त्योहार और मांगलिक कार्य अधूरा सा लगता है.