उत्तराखण्डशासन

इंतजाम बेअसर, शपथ ग्रहण समारोह से पहले जाम से जनता हुई बेहाल।

देहरादून। शपथ ग्रहण समारोह से पहले व बाद में शहर की सड़कों पर जाम ही जाम दिखायी दिया वहीं पुलिस के दावे फुस्स होते नजर आये।
आज यहां प्रदेश सरकार के मुखिया का शपथ ग्रहण समारोह होना था। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने कडे इंतेजाम किये हुए थे तथा पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि राजपुर रोड के विक्रमों को दिलाराम चौक से मोड दिया जायेगा तथा रायपुर रोड के विक्रम सहस्त्रधार क्रसिंग तक ही आ सकेंगे। लेकिन ऐसा कुछ दिखायी नहीं दिया और राजपुर रोड के विक्रम ओरियन्ट चौक से मुडकर कांग्रेस भवन के पास खडे दिखायी दिये जिससे वहां पर जाम लगना लाजमी हो गया था। विक्रमों के मुडने व फिर वहीं पर सडक किनारे खडे होने से जाम की स्थिति बन रही थी तथा जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था तो वहीं रायपुर रोड के विक्रम सहस्त्रधारा क्रसिंग से नालापानी चौक होते हुए डीएवी कालेज से सर्वे चौक तक पहुंच रहे थे जिससे गलियों में जाम लगने लगा और वहां से गुजरने वाले वाहनों के साथ ही गली मौहल्ले में रहने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा था। यही हाल सर्वे चौक से ईसी रोड, बेनी बाजार चौराहा, तो वहीं द्वारिका स्टोर तक वाहन चल नहीं रहे थे बल्कि रेंग रहे थे। जब वहा ऐसी स्थिति बन गयी तो एमकेपी रोड पर जाम लगना शुरू हो गया। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने सडक के दोनों तरफ पुलिस कर्मियों को खडा कर दिया था लेकिन उनके साथ कोई यातायात पुलिस का जवान या फिर होमगार्ड को खडा करना चाहिए था। वह नये भर्ती (ट्रेनिंग वाले) सिपाही यही नहीं समझ पा रहे थे कि कहां का यातायात रोके और कहां का चालू रखें। यह भी शहर में जाम का कारण रहा है। शाम तक शहर में कई स्थानों पर जाम की स्थिति दिखायी दी।

Related Articles

Back to top button