देहरादून 23 मार्च। आजकल 1990 के कश्मीरी हिंदुओं के ऊपर हुए अत्याचार और उनको जबरदस्ती कश्मीर छोड़ने की सत्य घटना पर आधारित फिल्म दी काश्मीर फाइल को लेकर आम जन बहुत उत्सुक हैं सब जानना चाहते हैं कि आखिर क्या हुआ था किस कारण पंडितो हिंदुओं को रातों रात घर से बेघर होना पड़ा था,इसी क्रम में अमृत किरण फाउंडेशन और पंजाबी महासभा ने अपने समुदाय के 200 व्यक्तियों को दा कश्मीर फाइल्स फिल्म निशुल्क दिखाने का निश्चय किया । पिक्चर के सभी शो हाउस फुल जा रहे हैं,तीन दिन पहले बुकिंग कराने जाने के बाद भी पीवीआर सिनेमा हॉल वालो ने आज की मैटिनी शो के लिए अमृत किरण फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती ऋतु गोयल को बुकिंग कंफर्म की । ऋतु गोयल और पंजाबी महासभा के श्री सच्चर अपने साथियों सहित फिल्म देखकर आए। फिल्म के अनेक दृश्य देखकर सभी बहुत भावुक हुए की अनेक बार सभी रोने लगे,कभी भारत माता के जय कारे लगाए, इतने मार्मिक अमानवीय तरीके से हिंदू समाज के महिला पुरुषों और बच्चों को मारा गया है,आतंकवादियों ने भारतीय फौज को बदनाम करने के लिए फौज की वर्दी पहन कर जुल्म किए,तीन घंटे की पिक्चर में कोई प्रणय दृश्य और कोई भी गीत नही है,सभी बहुत भावुक हुए और अत्याचार करने वालों को सजा दिए जाने की बात कर रहे थे।इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल महामंत्री फतेह चंद,धनप्रकाश गोयल,राजकुमार गोयल,वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंघल, प्रिया गुलाटी,रीना सिंघल श्री सच्चर पार्षद गोविंद मोहन उपस्थित रहे।