बाजारों में दिखी होली की रौनक, खूब बिके रंग-गुलाल और पिचकारी।

0
480

देहरादून/रूड़की। बाजारों में गुरुवार को भी होली की रौनक देखने को मिली। बड़े से लेकर छोटे बाजारों में भी जगह-जगह रंग, गुलाल, पिचकारी आदि के स्टाल सजे हुए नजर आए। वहीं लोग भी यहां से होली के लिए रंग, गुलाल, पिचकारी के अलावा होली से संबंधित खाद्य सामग्री और मिष्ठान की खरीदारी करते हुए दिखाई दिए।
होली को लेकर गुरुवार को शहर में हर किसी के चेहरे पर उत्साह देखने को मिला। वहीं होली के एक दिन पहले से ही नागरिकों के चेहरे लाल, गुलाबी, पीले, हरे आदि रंगों से सराबोर नजर आए। उधर, शहर के सिविल लाइंस, मुख्य बाजार, गली मुहल्लों के आदि बाजारों में होली के लिए रंग-गुलाल, पिचकारी आदि के स्टाल सजे रहे। इन स्टाल से नागरिकों ने होली के उत्पादों की खरीदारी की। बच्चों के साथ ही युवाओं में होली को लेकर खासा उत्साह दिखाई
बच्चों ने खरीदी गन और टैंक पिचकारीरू इस साल दुकानों में बच्चों के लिए गन पिचकारी में कई सारी वेराइटी आई हुई हैं। रूडकी के अनाज मंडी ओल्ड रेलवे रोड स्थित एक दुकान के स्वामी प्रदीप कुमार गर्ग ने बताया कि बच्चों ने पानी निकलने के साथ ही होली के गाने बजाने वाली पिचकारी काफी पसंद की। आर्मी की फोर्स गन पिचकारी, टैंकर पिचकारी, प्रेशर गन आदि पिचकारियां भी बच्चों ने खूब खरीदी। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए उनके अभिभावकों ने कार्टून कैरेक्टर जैसे- डोरेमोन, मिक्की माउस, बार्बी, फ्रोजन व स्पाइडर मैन पिचकारी खरीदी। वहीं नागरिकों ने हर्बल गुलाल और रंग अधिक खरीदे। होली पर बालों को रंग से बचाने के लिए मलिगा कैंप, मुर्गा कैप, लंबे बालों वाली कैप, चेहरे को रंगों से सुरक्षित रखने के लिए फेस मास्क और बुरा न मानो होली है, हैप्पी होली सहित अन्य स्लोगन लिखी हुई टी-शर्ट भी नागरिकों ने खरीदी।