9अगस्त को नगर भ्रमण पर आयेंगे श्री टपकेश्वर जी महादेव।

0
991

देहरादून ।प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री टपकेश्वर जी महादेव मंदिर में  श्री टपकेश्वर  सेवा दल द्वारा आज रात्रि में श्री टपकेश्वर जी महाराज की भव्य श्रृंगार आरती की गई एवं इसके पश्चात भजन संध्या और फूलों की होली खेली गई इस अवसर पर महंत  श्री भरत गिरी जी महाराज ने टपकेश्वर महादेव की शोभा यात्रा आयोजित करने की तिथि की घोषणाकी । आदरणीय महंत  भरत गिरी जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं एवं जनप्रतिनिधियों के सामने की उन्होंने बताया कि यह टपकेश्वर महादेव की  भव्य शोभायात्रा  आगामी 9 अगस्त 2022 मंगलवार को आयोजित होगी । यह 21 वी शोभायात्रा है इसलिए इस को भव्य रूप से आयोजित किया जाना आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी है इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पूरे रास्ते शोभायात्रा के ऊपर हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा कराई जाएगी। ग्यारहवीं शोभायात्रा भी इसी प्रकार आयोजित की गई थी । दो वर्ष करोना के कारण शोभायात्रा नही निकाल  जा सकी ।महन्त श्री कृष्ण गिरी जी महाराज ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भी आना था लेकिन वो दिल्ली में है इसलिए उन्होंने अपने प्रतिनिधियों को भेजा है। इस अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी राजपुर विधायक खजान दास कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर मेयर सुनील उनियाल गामा कांग्रेसी नेता श्री लाल चंद शर्मा श्री विशाल गुप्ता पूर्व पार्षद श्री सचिन गुप्ता श्री श्याम सुंदर गोयल श्री बालेश्वर श्री पवन शर्मा जी सहित सैकड़ों गणमान्य श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम के पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया महेंद्र श्री कृष्ण गिरी जी महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया भरत गिरी जी महाराज ने सभी भक्तों के साथ फूलों की होली खेली और सभी के जीवन में मंगल हो ऐसा आशीर्वाद दिया।