होली के त्यौहार को लेकर एसडीएम ने ली बैठक, दुल्हैंडी एवं जुमा को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की, माहौल बिगाडने वालों पर की जाएगी कठोर कार्रवाईः वीशूराज 

0
543
झिंझाना। होली महापर्व को शांतिपूर्ण आपसी सौहार्द के चलते एसडीएम ऊन एवं नायब तहसीलदार ने क्षेत्र व कस्बे के संभ्रांत लोगो की शांति समीति की बैठक ली गयी। जिसमे होली रंगो के त्योहार फाग एवं जुमा एक साथ होने पर सभी को आपसी भाईचारे से मनाने की अपील की गयी। इस मौके पर क्षेत्र के सैकडो सम्मानित लोग मौजूद रहे।
होली महापर्व के चलते सोमवार की शाम को एसडीएम ऊन वीशुराजा एवं नायाब तहसीलदार गौरव कुमार व थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगो की मिटिंग बुलाई गयी। जिसमे होली महापर्व फाग एवं जुमा एक साथ होने से त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गयी।जिसमे एसडीएम ऊन विशुराजा ने बोलते हुए सभी को होली की शुभकामनाएं दी गयी।जिसके बाद बताया हाल ही मे विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए है।होली का त्योहार रंगो का हुडदंग का त्योहार है सभी क्षेत्र के लोग आपसी भाई चारे एवं आपसी सौहार्द से होली का त्योहार मनाये। होली पर किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही एवं आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।पुलिस फोर्स एवं लेखपाल व चौकीदार होलिका को लेकर सतर्क रहे शरारती तत्वों पर सख्ती से ध्यान रखे। समय पर होली का दहन कराये। वही पुलिस की होली भी होती है जिस दिन हमे ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी।वही अवैध शराब को लेकर भी कहा कि होली पर अगर अवैध शराब के साथ जो पकडा जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।पुलिस को आदेशित किया है कि अगर आपकी जानकारी मे कोई भी होली पर माहोल खराब कर सकता है तो उसके खिलाफ मुचलका पाबंद कराये।वही अस्पताल पर तैनात डाक्टर एवं कर्मचारियों को भी सतर्क रहने की आदेश दिये गये है।इस मौके पर एसडीएम ऊन विशूराजा,नायाब तहसीलदार,थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह, ऊन चौकी प्रभारी नेमचंद सिंह,चौसाना प्रभारी समयपाल अत्री, बिडोली प्रभारी अरुण मोतला, अहमदगढ प्रभारी पवन यादव, सीनियर उपनिरीक्षक अनिल कुमार,उपनिरीक्षक विकास कुमार, नगर पंचायत चौयरमेन नौशाद ठेकेदार, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशीष मित्तल, अश्विनी शर्मा, कारी इरशाद, चौतरा ग्राम प्रधान मासूम चौधरी,ग्राम प्रधान जैनपुर श्रवण कुमार,नीटू दरगाहपुर, केतन कश्यप, सहित क्षेत्र के सैकडो लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।