देहरादून । रमा गोयल वैसे तो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वो पिछले 2 दशक से भी ज्यादा समय से समाज हित के कार्य लगातार कर रही हैं। चाहे दिव्यांगो का पुनर्वास हो, महिलाओं में मासिक धर्म स्वास्थ्य, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण सुरक्षा एवम् समय समय पर समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
कलकत्ता में 13 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय मारवाड़ी अधिवेशन में उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें उत्तराखंड में श्रेष्ठ संयोजिका के सम्मान से नवाजा गया। साथ ही समय समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के लिए श्रेष्ठ रक्तदान/ अंगदान सम्मान भी दिया गया।