नीति आयोग के मानकों के अनुसार रणनीति बनाकर करें कार्य: सीडीओ आशीष भटगांई

0
443

रूद्रपुर 15 मार्च, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आकांक्षी जनपद के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि नीति आयोग के मानकों के अनुसार रणनीति बनाकर कार्य करें ताकि आकांक्षी जनपद के अन्तर्गत जनपद को प्रथम श्रेणी में लाया जा सकें। उन्होने कम प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा बैठक करें ताकि आकांक्षी जनपद के संकेतांक में प्रगति हो सकें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुनीता चुफाल रतूड़ी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कार्य को और बेहतर ढंग से करें ताकि जनपद की रैंक को औ बढ़ाया जा सके। उन्होने कहा कि गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होने उप खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि मेहता को निर्देश दिये कि आकांक्षी जनपद के अन्तर्गत जिन बिन्दुओं प्रगति कम है उन बिन्दुओं पर सुधार कर कार्यों में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ0 अजय कुमार वर्मा को निर्देशित करते हुए कहा कि आकांक्षी जनपद के अन्तर्गत कृषि विभाग को जो लक्ष्य दिये गये है उसके सापेक्ष तेजी से कार्य करते हुए रैकिंग मे और सुधार लाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुनीता चुफाल रतूड़ी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ0 अजय कुमार वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, जिला लीड एडीसी आशीष भट्नागर आदि उपस्थित थे।