देहरादून 13 मार्च । भारतीय वैश्य महासंघ देहरादून द्वारा आज शिवाजी धर्मशाला देहरादून में होली मिलन का भव्य कार्यक्रम कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए किया गया कार्यक्रम में एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर गले मिलकर होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
आज प्रातः में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय नरेश बंसल, प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष माननीय विनय गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल महामंत्री विवेक अग्रवाल महानगर अध्यक्ष श्रीमती रमा गोयल अजय गर्ग महावीर गुप्ता आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में आने वालों का स्वागत मातृशक्ति द्वारा केसर का तिलक लगाकर व होली की बधाई देकर किया गया।
प्रसिद्ध गायिका श्रीमती रेखा शर्मा ने होली के मधुर भजनों के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ फूलों की होली खेली गई
आपसी सौहार्द का पर्व है होली।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल ने कहा कि होली का पर्व आपस में प्यार से गले मिलने का पर्व है काम क्रोध मद लोभ की होली जलाने का पर्व है यह पर्व हमें आपस में मिल जुल कर रहना सिखाता है उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना काल समाप्त होने को है हमें यह पर्व बहुत सुरक्षा व 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मनाना चाहिए।
गिले-शिकवे दूर करने का पर्व है होली।
महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने कहा कि यह पर्व गिले-शिकवे दूर करने का पर्व है अपने पुराने सभी मतभेदों को भुलाकर गले लगा कर यह पर्व मनाना चाहिए।
माननीय राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल जी ने कहा कि पर्व को मनाते समय साफ सफाई का ध्यान भी अवश्य रखना चाहिए यदि हम सफाई का ध्यान रखेंगे तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा, हम स्वस्थ रहेंगे, मेरे विचार स्वस्थ रहेंगे उन्होंने सभी को होली के पावन पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने चटपटी चाट व भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सर्वश्री प्रदेश सरक्षक श्री राजेंद्र गोयल मुख्य अतिथि माननीय नरेश बंसल प्रदेश अध्यक्ष श्री विनय गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, मंत्री विवेक अग्रवाल ,महिला अध्यक्षा श्रीमती रमा गोयल महावीर प्रसाद गुप्ता,राजेश गर्ग, अनुज गुप्ता अजय गर्ग, सुधीर गोयल, विनित सिंघल, गोपाल सिंघल,नीरज अग्रवाल, देवेंद्र गोयल, धन प्रकाश गोयल, संजय कुमार गर्ग अनु गोयल, तरुण लता गोयल, हेमलता गोयल, दीपा गढ़वाल आदि उपस्थित रहे।