ऋषिकेश। उत्तर प्रदेश में चुनाव नतीजों के बाद योगी आदित्यनाथ के समर्थकों में इतना उत्साह है कि पूरे राज्य में सड़क से सीएम हाउस तक जश्न का माहौल है। उत्तराखंड में भी भाजपा को जीत मिली है, तो यहां भी समर्थक पूरे जोश में हैं। उत्सव के इस माहौल में उत्तराखंड के एक गांव में दोहरा जश्न मनाया जा रहा है। यहां भाजपा की जीत से ज़्यादा महत्व इस बात का है कि योगी आदित्यनाथ दूसरी बार यूपी मुख्यमंत्री के तौर पर गद्दी संभालने जा रहे हैं। हालांकि योगी का पूरा परिवार यूपी जाकर नहीं बल्कि टीवी पर ही उनकी ताजपोशी देखेगा, लेकिन यमकेश्वर क्षेत्र में योगी के पैतृक गांव में भारी जश्न चल रहा है और उनका पूरा परिवार अब जल्द उनके आने का इंतज़ार कर रहा है।
विधानसभा चुनाव से पहले योगी की बड़ी बहन शशि अपने भाई की जीत के लिए यहां स्थित नीलकंठ महादेव से रोज़ाना प्रार्थना कर रही थीं। अब शशि का कहना है कि नीलकंठ ने उनकी सुन ली और योगी के जीतने के बाद पूरे परिवार के साथ गांव भर में ज़बरदस्त खुशी है। शशि कुठार गांव में रहती हैं और नीलकंठ महादेव मंदिर के पास ही पूजा सामग्री व प्रसाद की दुकान चलाती हैं। शशि ने बताया कि कुठार के साथ ही उनके मायके यानी योगी के मूल गांव पंचूर में भी भारी उत्साह है, लोग पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जश्न मना रहे हैं। शशि और उनके पति पूरण सिंह पयाल ने कहा कि योगी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए परिवार को अब तक कोई बुलावा या आदेश नहीं मिला है इसलिए घर से ही सब वह कार्यक्रम देखेंगे। दोनों ने यह ज़रूर बताया कि कुठार के पास ही एक गांव में योगी के गुरु महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण किया जाना है। पयाल मान रहे हैं कि यूपी में कैबिनेट गठन होने के बाद योगी यहां आ सकते हैं। यह अनुमान हवा हवाई नहीं है बल्कि खुद योगी भी ऐसी इच्छा जता चुके हैं।