जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने दी कंचन नेगी को बधाई ।

0
469

जिलाधिकारी देहरादून डॉ आर राजेश कुमार ने देहरादून, उत्तराखंड की डॉ. कंचन नेगी को “शी इज़ ग्लोबल”, ग्रेस लेडीज़, सिंगापुर द्वारा आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह” पर अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, “महिला सशक्तिकरण और प्रेरणा पुरस्कार 2022 का वैश्विक पुरस्कार” मिलने पर शुभकामना देते हुए कहा कि शिक्षाविद एवं लेखक डॉ कंचन नेगी को मिले इस पुरस्कार से देश, राज्य एवं जनपद का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा इस उपलब्धि से अन्य महिलाएं भी प्रेरित होंगी तथा अपने -अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर देश एवं राज्य का नाम रोशन करेंगी।