एसडीआरएफ ने भागीरथी में फंसे हिरण के बच्चे को बचाया।

0
484

उत्तरकाशी। एसडीआरएफ टीम ने भागीरथी नदी में के तेज बहाव में फंसे हिरण के बच्चे को बचाकर वन विभाग को सौंपा
आज एसडीआरएफ को उत्तरकाशी जिले सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट के पास एक हिरण का बच्चा भागीरथी की तेज लहरों की चपेट में आने से बहते हुए नदी के बीच बने टापू पर फंस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल मौके पर पहुंची। नदी के बीच से हिरण के बच्चे को सुरक्षित निकालना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। रेस्क्यू टीम द्वारा मोटरबोट और क्याक के माध्यम से टापू तक पहुँचा गया । नदी के तेज बहाव से बेपरवाह अत्यंत विषम परिस्थितियों में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जाल की सहायता से हिरण के बच्चे डूबने से बचाकर सुरक्षित किनारे लाया गया व वन विभाग के सुपर्द किया गया। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा हिरण के बच्चे का जीवन सुरक्षित कर आज वन्य जीव संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।