उत्तराखण्डशासन

“Safe Drugs: Safe Life” अभियान के तहत रायपुर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों का संयुक्त निरीक्षण, कई स्टोर सील

देहरादून, 06 जनवरी 2026। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा “Safe Drugs: Safe Life” अभियान के अंतर्गत ड्रग विभाग के साथ रायपुर चौक, देहरादून स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों का संयुक्त औचक निरीक्षण किया गया।
इस संयुक्त निरीक्षण टीम में श्री मनेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक तथा श्री विनोद जगुडी, औषधि निरीक्षक, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन, जनपद देहरादून शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस, फार्मासिस्ट की उपस्थिति, रिकॉर्ड संधारण, कोल्ड स्टोरेज सुविधा, एक्सपायर दवाइयों के भंडारण एवं निपटान प्रक्रिया तथा नारकोटिक्स दवाइयों के क्रय-विक्रय से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच की गई।
निरीक्षण में कोठारी मेडिकल स्टोर, रायपुर चौक में फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति, अत्यधिक अव्यवस्था, एक्सपायर व कटी हुई दवाइयां, नारकोटिक्स दवाइयों का अवैध व अव्यवस्थित भंडारण तथा आवश्यक रिकॉर्ड प्रस्तुत न किए जाने जैसी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इन अनियमितताओं के चलते स्टोर को तत्काल बंद कर दवाइयों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाई गई तथा स्पष्टीकरण तलब किया गया। संतोषजनक जवाब न मिलने पर लाइसेंस निरस्तीकरण की चेतावनी दी गई।
गिरी मेडिकोज, रायपुर चौक में भी फार्मासिस्ट की नियमित अनुपस्थिति, एक्सपायर दवाइयों के अनुचित निस्तारण, फ्रिज में तापमान डिस्प्ले का अभाव तथा कटी हुई दवाइयां पाई गईं। स्टोर को बंद कर अनियमितताएं दूर करने के निर्देश दिए गए।
देवभूमि मेडिकोज, महाराणा प्रताप चौक में न तो प्रोपराइटर और न ही लाइसेंसधारी फार्मासिस्ट उपस्थित पाए गए। सीसीटीवी कैमरे का पूर्ण अभाव तथा एक्सपायर दवाइयों के भंडारण की समुचित व्यवस्था न होने पर स्टोर को बंद कर स्पष्टीकरण तलब किया गया।
सिद्धेश्वरी मेडिकोज, नेहरूग्राम को पूर्व में भी अनियमितताओं के चलते बंद किया जा चुका था। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ ही निर्देशों का पालन किया गया है। सभी अनियमितताओं को पूर्ण रूप से दूर किए बिना स्टोर खोलने पर सख्त रोक लगाई गई।
वहीं एम.एस. मेडिकल हॉल, नेहरूग्राम में व्यवस्थाएं अपेक्षाकृत संतोषजनक पाई गईं। फ्रिज में तापमान डिस्प्ले, सीसीटीवी कैमरे एवं एक्सपायर दवाइयों का समुचित स्टोरेज पाया गया। स्टोर संचालक को साफ-सफाई एवं लाइसेंस शर्तों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि रायपुर क्षेत्र के अन्य कई मेडिकल स्टोर—विश्वेश्वरी मेमोरियल मेडिकल स्टोर, हिमालयन मेडिकोज, न्यू दून मेडिकल स्टोर, सकलानी मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर आदि—ने निरीक्षण की सूचना

मिलते ही अपने स्टोर बंद कर दिए, जिससे उनकी कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा बताया गया कि आमजन को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ड्रग विभाग के साथ प्रत्येक माह इस प्रकार के संयुक्त औचक निरीक्षण किए जाते हैं तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है।

Related Articles

Back to top button