बढ़ने लगा सूरज का ताप,पिघलने लगी बर्फ।

0
474

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर पूरी तरह बदलने की तरफ हैं और बर्फ घ्तेज़ी से पिघलनी शुरू हो चुकी है। मार्च के महीने की शुरुआत से ही राज्य भर के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। खास तौर से मैदानी और निचले इलाकों में धूप खिलने लगी है और देहरादून में तो अधिकतम तापमान 31 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं, पहाड़ों में धीरे-धीरे गर्मी का असर दिखने लगा है और ऊंचाई वाले इलाकों में जो बर्फ़ जमी हुई थी, वह अघ्ब पिघलती हुई साफ नज़र आ रही है। मौसम विभाग ने 12 मार्च तक मौसम के शुष्क और तकरीबन इसी तरह के बने रहने के आसार जताए हैं।
पहाड़ों के मौसम की बात करें तो फरवरी के आखिर और मार्च की शुरुआत तक हुई बर्फबारी के कारण बर्फ की जो मोटी परत घ्बिछी हुई थी, वह अब तेजी के साथ पिघलनी शुरू हो गई है। फरवरी माह में पहाड़ों में ठंड से लोगों को काफी परेशानी हुई थी। यही नहीं, चुनाव प्रचार से लेकर मतदान तक इस बर्फबारी के कारण प्रभावित दिखा था। अब धीरे-धीरे पहाड़ों में गर्मी का एहसास होने लगा है। लेकिन अगर आप अब भी बर्फ का लुत्फ़ लेना चाहते हैं तो ज़्यादा ऊंचाई वाले इलाकों का रुख कर सकते हैं, जहां पर्यटक पहुंच रहे हैं। पहाड़ों में मौसम भले ही साफ हो गया है मगर पिछले दिनों हुई बर्फबारी से ऊंचाई वाले इलाकों में अब भी भारी मात्रा में बर्फ जमी हुई है। बर्फ से ढंकी पहाड़ियों के बीच पहुंचकर सैलानी जमकर प्रकृति के इस सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं।