कालेज में आपस में भिड़े एबीवीपी और बागी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व बागी गुट के कार्यकत्घर््ताओं के बीच सोमवार को तीसरी बार फिर से मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों गुटों के छात्रों को कैंपस से खदेड़ दिया है। विरोधी गट से छात्र संघ अध्यक्ष निखिल शर्मा ने आरोप लगाए की अखिल भारतीय छात्र संगठन के कुछ कार्यकत्घर््ता पिछले तीन दिन से उनके समर्थकों को निशाना बना रहे हैं।
उधर, एबीवीपी के प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने कहा कि उनके संगठन का कोई भी कार्यकत्घर््ता मारपीट में शामिल नहीं है। विरोधी गुट गलत आरोप लगा हैं। उधर, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने कहा कि उनके पास किसी भी छात्र संगठन की शिकायत नहीं आई। पुलिस मारपीट करने वाले पर कार्रवाई कर रही है।बीती रात डीएवी पीजी कालेज में आपसी विवाद को लेकर छात्रों के दो गुट भिड़ गए थे। झगड़े में कुछ छात्र घायल हुए। मामले में पुलिस को दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि एबीवीपी से जुड़े छात्रों के दो गुटों के बीच शनिवार को कालेज परिसर में मारपीट हुई थी। इस दौरान एबीवीपी के बागी गुट की ओर से तहरीर दी गई थी। रविवार को फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनके बीच फिर से मारपीट होने लगी। इस घटना में एक छात्र के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं कई अन्य छात्रों के भी घायल होने की सूचना है।
isotretinoin 20mg pill isotretinoin 40mg brand accutane drug
isotretinoin 10mg over the counter accutane 40mg drug generic accutane
best sleep aid at walgreens provigil 200mg ca
order amoxil 1000mg generic buy generic amoxil order amoxicillin 500mg sale