रूद्रपुर 07 मार्च मण्डलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत मतगणना कार्य को त्रुटिरहित ढ़ंग से सम्पन्न कराने हेतु मण्डी परिसर बगवाड़ा में चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह आदि मौजूद थे।
बगवाड़ा मण्डी परिसर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मतगणना कार्य हेतु चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित क्षेत्रों के रिटर्निंग आॅफीसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य को पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न कराया जाये, सभी अभिकर्ताओं को प्रत्येक चक्र में ईवीएम डाटा दिखाते रहें। उन्होंने कहा कि डेटा कम्पाइल करने में भी अनुभवी व्यक्तियों का लगाया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उम्मीदवारों, निर्वाचन आयोग से अधिकृत व्यक्ति ही मतगणना केन्द्र में नियमानुसार प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य को पूरी पारदर्शिता व कुशलता से सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने कहा कि वीवीपैट की पर्चियों की गणना हेतु सम्बन्धित क्षेत्र को जालियों से (पिंजरा टाइप) कवर किया जाये ताकि पर्चियाॅ किसी भी दशा में उड न सकें। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टि से यातायात हेतु रूट डायवर्ट होने की दशा में जनता को समय से सूचना दे दी जाये। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु लगे सीसीटीवी कैमरों की विस्तार से जानकारी ली तथा उम्मीदवारों द्वारा ईवीएम निगरानी हेतु नियुक्त किये गये अभिकर्ताओं से भी बात की।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ललित नारायण मिश्र, रिटर्निंग आॅफीसर प्रत्यूष सिंह, विवेक राय, तुषार सैनी, कौस्तुभ मिश्रा, विशाल मिश्रा, आरसी त्रिपाठी, एसपी ममता बोहरा, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह आदि उपस्थित थे।