हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल गायब, ऊर्जा निगम की कार्रवाई की मांग।

0
361

बागेश्वर। जिला मुख्यालय से कपकोट को जोड़ने वाली हाई टेंशन लाइन को जोड़ने के लिए लगाए गए विद्युत पोल गायब हो गए। ऊर्जा निगम ने कोतवाली बागेश्वर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं निगम द्वारा तहरीर मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
ऊर्जा निगम द्वारा विद्युत लाइन को जोड़ने के लिए कुछ समय पहले विद्युत पोल लगाए गए थे। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों द्वारा 33केवी की लाइन को आवासीय क्षेत्रों से दूर करने की मांग की गई थी। वहीं विद्युत पोल लगातार गायब होने लगे। वहीं इसकी सूचना ऊर्जा निगम को मिलते ही निगम ने इन पोलों की चोरी की सूचना कोतवाली बागेश्वर में दर्ज कराई है। ऊर्जा निगम कपकोट के एसडीओ सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि ऊर्जा निगम द्वारा कपकोट को जोड़ने के लिए हाई टेंशन लाइन को जोड़ने के लिए भारी विद्युत पोलों को लगाया गया था। .जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा हाई टेंशन लाइन को आवासीय क्षेत्रों से दूर से ले जाने की मांग की गई थी। वहीं विभाग द्वारा पूर्व में लगाए गए विद्युत पोल गायब हो गए। बागेश्वर नगर के कठायतबाड़ा से कपकोट को जोड़ने के लिए कई स्थानों पर लगाए गए पोल गायब हो गए हैं.। जिसके बाद ऊर्जा निगम ने विद्युत पोलों के चोरी होने की प्राथमिकता कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई है।