शामली। शहर में दौड रही पटाखा बुलेटों से ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ दिल के मरीजों, छोटे बच्चों को होने वाली परेशानी को देखते हुए एसपी के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा देर शाम पूरे जिले में मोडिफाइड बाइकों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया गया। इस दौरान शामली कोतवाली सहित आसपास के देहात क्षेत्रों में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए दर्जनों मोडिफाइड बाइकों को पकडकर उन्हें सीज कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में धडल्ले से पटाखा बुलेट चला रहे लोगों में हडकंप मच गया।
जानकारी के अनुसार शहर में इन दिनों पटाखा बुलेट का आतंक छाया रहा है। कुछ लोगों ने अपनी बुलेट को मोडिफाइड करा रखा है जिस कारण उसमें पटाखे की जोरदार आवाज होती है। शहर में ऐसी बाइकें धडल्ले से दौड रही हैं, बाइकों से निकलने वाली पटाखे की तेज आवाज से जहां ध्वनि प्रदूषण हो रहा है वहीं दिल के मरीजों व छोटे बच्चों के लिए भी यह खतरनाक साबित हो रही है। दिल के मरीजों को जहां पटाखे की आवाज से एकदम झटका सा लगता है वहीं छोटे बच्चे भी डर कर रोने लगते हैं। पुलिस को भी लगातार पटाखों वाली बाइकों की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने कई बार शहर में ऐसी बाइकों के खिलाफ अभियान चलाकर कई बाइकों को पकडकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की लेकिन इसके बावजूद भी पटाखा बाइकों पर कोई कडी कार्रवाई न होने से ऐसे बाइक सवारों के हौंसले और ज्यादा बुलंद हो गए हैं। अब एसपी सुकीर्ति माधव ने ऐसी बाइकों के खिलाफ पुलिस को कडा अभियान चलाने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश के बाद बीती देर शाम कोतवाली पुलिस ने शहर के कई स्थानों अजंता चौंक, विजय चौंक, फव्वारा चौंक, हनुमान रोड, सुभाष चौंक, गुरुद्वारा तिराहा पर पटाखा बाइकों के खिलाफ अभियान चलाकर करीब दस बुलेट बाइकों को पकडकर उन्हें सीज कर दिया। इसके अलावा कैराना पुलिस ने भी पटाखा बाइकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक दर्जन से ज्यादा बाइकों को पकड लिया। वहीं कांधला, झिंझाना पुलिस ने भी ऐसी बाइकों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में धडल्ले से पटाखा बुलेट चला रहे लोगों में हडकंप मच गया।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।