रूद्रपुर 02 मार्च,मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई द्वारा आज विकास खण्ड रूद्रपुर की ग्राम पंचायत मलसी का क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय व आॅगनबाडी केन्द्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया । स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर, खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित थे । सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मलसी में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्माणाधीन श्रीमती लालीवती पत्नी श्री धनपाल, श्रीमती बबीता पत्नी श्री सुन्दरलाल, श्री लाखन पुत्र श्री हेतराम के आवासों का निरीक्षण किया गया। लाभार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें प्रथम किश्त की धनराशि बैंक खाते के माध्यम से प्राप्त हो गयी है । लाभार्थियों का आवास निर्माण लेन्टर स्तर तक पूर्ण हो गया है । मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया नियमानुसार जीओ टैग कराकर यथाशीघ्र निर्माणाधीन आवास पूर्ण करायें । इसके उपरान्त मनरेगा योजनान्तर्गत श्रीमती दुर्गावती पत्नी श्री प्रेमप्रकाश के बकरीबाडे का स्थलीय निरीक्षणा किया गया । लाभार्थी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त निर्मित बकरीबाडे के सापेक्ष मजदूरी का भुगतान प्राप्त हो गया है परन्तु सामग्री अंश का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है । मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया नियमानुसार सामग्री अंश का भुगतान कराना सुनिश्चित करायें ।
इसके उपरान्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलसी का भी निरीक्षण किया गया । उक्त विद्यालय में 07 अध्यापक अध्ययनरत् होने बताये गये । वर्तमान मंे एक अध्यापिका श्रीमती पूजा मौर्य बाल्य देखभाल अवकाश (ब्ण्ब्ण्स्ण्) पर होना बताया गया । विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कार्यदिवस में समय पर विद्यालय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त आॅगनबाडी केन्द्र मलसी का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यकत्री सुश्री डिम्पल उपस्थित पायी गयी । उनके द्वारा अवगत कराया गया कि आॅगनबाडी केन्द्र में 26 बच्चे पंजीकृत हैं । निरीक्षण के दौरान आॅगनबाडी केन्द्र में 12 बच्चे उपस्थित पाये गये । कार्यकत्री को निर्देश दिये गये कि आॅगनबाडी केन्द्र के माध्यम से प्रदत्त समस्त सुविधाएॅ बच्चों एवं महिलाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।