सडकें खस्ताहाल, लोग परेशान –  बरसात के कारण सडकों के गड्ढों में भरा पानी

0
474
शामली। शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश ने शहर की सडकों की भी पोल खोलकर रख दी है। पिछले तीन-चार दिनों से शहर की सडकों में हुए गड्ढों की मरम्मत की गयी थी लेकिन एक रात की बारिश ने ही सडकों की मजबूती की पोल खोलकर रख दी। बरसात के कारण उक्त सडकें उखडने लगी है, वहीं गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। जानकारी के अनुसार जिले की सडकों की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गयी है। पिछले दिनों डीएम जसजीत कौर ने भी अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सडकों के गडढों को भरने के कडे निर्देश दिए थे। डीएम की फटकार के बाद अधिकारियों ने गडढों को भरवाने का काम शुरू कर दिया लेकिन इतनी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया कि कुछ घंटे बाद ही सडकों फिर से उखड गयी। सडकों पर केवल रोडियां यहां वहां बिखरी पडी दिखी जिसके कारण उस पर चलने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पडा। रोडियों के चलते कई दुपहिया वाहन चालक फिसलने से भी बाल-बाल बचे। लोगों का आरोप है कि सडक के गड्ढे भरने में इतनी घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है वह कुछ घंटे भी नहीं सकी। पूरे शहर की सडकों का यही हाल है, गड्ढे भरने के नाम पर मात्र खानापूर्ति ही की गयी है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड रहा है, ऐसी सडकों में दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ गयी है। शुक्रवार की रात हुई तेज बारिश ने भी अधिकारियों के कार्य की पोल खोलकर रख दी है। सडकों के गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से जहां लोगों को मुसीबतों का सामना करना पडा वहीं वाहन चालकों को भी दिक्कतें उठानी पडी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।