शौचालय की भूमि पर कब्जे के विरोध में युवक पर हमला, बीच बचाव करने आई दादी से भी की मारपीट, पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

0
228
शामली। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में शौचालय की भूमि पर कब्जा करने के विरोध पर कुछ लोगों ने एक युवक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव के लिए आई घायल की दादी से भी आरोपितों ने मारपीट की। पीडित ने पांच लोगों के खिलाफ गढ़ीपुख्ता थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल निवासी निखिल पंवार पुत्र सुधीर कुमार ने गढ़ीपुख्ता पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गत दिवस वह अपने घर में परिजनों के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव के ही देवेन्द्र पुत्र कमरपाल सिंह, अमित पुत्र कंवरपाल सिंह, कपिल पुत्र कंवरपाल उनके घर में घुस गए तथा लाठी, डंडों से उस पर हमला बोल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर शराबा होने पर जब उसकी दादी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उस पर भी लाठी, डंडों से हमला बोल दिया। शोर शराबा होने पर अन्य परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे जिन्हें देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां दादी की हालत गंभीर होने पर उन्हें मुजफ्फरनगर के लिए रैफर कर दिया। पीडित का आरोप है कि हमलावर उनके शौचालय की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं और इसी के चलते उनके बीच विवाद चल रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर देवेन्द्र, अमित, कपिल पुत्रगण कंवरपाल, शांतनु व विशाल पुत्रगण देवेन्द्र के खिलाफ धारा 147, 323, 452 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।