शामली। युक्रेन में फंसे भारतियों के लिये भारत सरकार की चिंता बढ़ रही हैं, इसी के चलते सरकार ने हेल्पलाइन जारी करते हुए अब जिले वाइज ऐसे भारतीयों की सूची मांगी है जो इस युद्ध में युक्रेन में फंसे हुए है। पिछले कई दिनों से युक्रेन और रूस में युद्ध छिड़ रहा है। जिसमें शामली के छात्र-छात्राएं वहां पर फंसे हुए है। वह वहां से निकल नहीं पा रहे है। हालांकि परिजनों की उनसे लगातार फोन या वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात हो रही है, लेकिन परिजन बहुत चिंतित है तथा सरकार से लगातार बच्चों को सकुशल घर लाने की अपील कर रहे है। परिजनों की बढ़ती चिंता तथा युक्रेन में गहराते संकट के कारण अब सरकार भी चिंतित है। इसी के चलते शासन द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कार्मशियल फ्लाईट बंद है। यूक्रेन का एअर स्पेस भी बंद है। भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों व अन्य लोगों) को संभावित मदद पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाईन नंबर जारी करते गया गया है। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो इन नंबरों पर बात कर सकते है। इसके अलावा एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शामली के निवासी जो वर्तमान में यूक्रेन देश में फॅसे है, उनकी सूचना जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण शामली कार्यालय के कन्ट्रोल रूम नम्बर-01398-270203 तथा मोबाईल नम्बर-8445972674 पर नोट करा सकते है, ताकि प्रशासन द्वारा उनकी सलामती के लिये हर संभव प्रयास किया जा सके।
ये है संचालित हेल्पलाइन नंबर-
हेल्पलाईन नम्बरः- $911123012113, $911123014104, $911123012113, इसके अलावा कन्ट्रोल रूम नम्बर-1800118797 (नई दिल्ली। राज्य कन्ट्रोल रूम का (24Û7), टोल फ्री हेल्पलाईन नम्बरः- 0522-1070, मोबाईल नम्बर-9454441081 है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।