अपराधउत्तराखण्डराजनीति

दुष्कर्म के आरोपों में घिरे विधायक महेश नेगी के बयान होंगे दर्ज, सीसीटीवी फुटेज भी खंगालेगी पुलिस

द्वाराहाट विधायक को ब्लैकमेल करने के मुकदमे की जांच में जुटी दून पुलिस विधायक महेश नेगी के बयान दर्ज करेगी। पुलिस ने महिला के पति को भी बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। इस बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज के लिए मामले से संबंधित दोनों रेस्टोरेंटों पहुंची।

जांच में सामने आया कि एक रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं जबकि दूसरे में सीसीटीवी फुटेज के स्टोरेज की मात्र तीन दिन की व्यवस्था है। हालांकि, एक रेस्टोरेंट के रजिस्टर में जरूर पुलिस को दोनों पक्षों की एंट्री के सबूत मिले हैं।

नेहरू कालोनी एसओ दिलबर सिंह नेगी ने सोमवार को बताया कि मामले में आरोपी महिला के बयान दर्ज करने के बाद अब विधायक और महिला के पति सैन्यकर्मी को बयान देने के लिए बुलाया है।

विधायक महेश नेगी को सोमवार शाम को बयान देने आना था पर किन्हीं कारणों से वह नहीं पहुंच सके। पुलिस ने सोमवार शाम उनसे दोबारा संपर्क किया। इस पर विधायक ने मंगलवार (आज) को आने की बात कही है।

होटल पहुंची पुलिस : मामले की जांच कर रहे चौकी प्रभारी धनीराम पुरोहित ने मुकदमे से संबंधित घंटाघर स्थित खालसा रेस्टोरेंट और धर्मपुर स्थित चिली रेस्टोरेंट पहुंचकर जांच की। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालकों से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने को कहा। पता चला कि खालसा रेस्टोरेंट में सीसीटीवी फुटेज की तीन दिन से अधिक स्टोरेज नहीं रहती है। इसके चलते यहां से फुटेज नहीं मिली। हालांकि, रेस्टोरेंट के रजिस्टर में दोनों पक्ष की एंट्री दर्ज होने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं। वहीं, चिली रेस्टोरेंट के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं।

क्या है मामला: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी की पत्नी रीता नेगी ने द्वाराहाट की ही निवासी एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कराया था। आरोप है कि महिला ने विधायक को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी महिला से पूछताछ की थी। इसके बाद उक्त महिला ने भी विधायक के खिलाफ तहरीर सौंप दी। महिला ने विधायक पर नेपाल व हिमाचल समेत कई जगह दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। उसने अपनी बेटी व विधायक का डीएनए टेस्ट कराने की भी मांग की। पुलिस ने महिला की तहरीर भी जांच में शामिल कर ली।

Related Articles

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button