काशीपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से जल भरकर कांवड़ियों का जत्था काशीपुर पहुंचना शुरू हो गया है। रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, बहेड़ी, लालकुआं समेत विभिन्न स्थानों के शिव भक्त कांवड़ में जल भरकर काशीपुर पहुंच रहे हैं। काशीपुर पहुंचे कांवड़ियों का स्थानीय भक्तों के द्वारा जगह-जगह भंडारे आदि की व्यवस्था कर स्वागत किया जा रहा है। कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है।
महाशिवरात्रि के त्यौहार में अब तीन दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में हरिद्वार से कांवड़ में जल भरकर लाने वाले दूरदराज के क्षेत्रों के कांवड़ियों के काशीपुर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। बम बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारों से काशीपुर शहर शिवमय हो गया है। काशीपुर में खटीमा, बनबसा, रामपुर, पीलीभीत, सितारगंज, किच्छा, नानकमत्ता, रुद्रपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, केलाखेड़ा, बाजपुर और सुल्तानपुर पट्टी आदि स्थानों के कांवड़िए पहुंचने शुरू हो गए हैं, जोकि काशीपुर में अल्प विश्राम कर अपनी मंजिल के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं, युवा कांवड़ियों का जोश देखते ही बन रहा है। शिवभक्तों को बारिश भी नहीं डिगा पा रही है। भक्त अपनी कांवड़ पर तिरंगा झंडा लगाकर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच शिव भक्त भोले के भजनों पर झूमते नाचते गाते दिखाई दे रहे हैं। कांवड़ियों के लिए काशीपुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।