बेरीनाग। नगर पंचायत बेरीनाग में पिछले दो माह से ऑनलाइन जारी होने वाले जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो माह से प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं मृतक पेंशन धारकों के परिवार को पेंशन तक नहीं मिल रही है।
नरेंद्र सिंह और कमलेश कुमार ने बताया कि पिछले दो माह से बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के लिए वह नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन सेवा के अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। वहीं, जन्म प्रमाण पत्र के बिना बैंक में खाता नहीं खुल पा रहा है और न ही आधार कार्ड बन पा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर सिंह ने बताया की सेवा अधिकार लागू होने के बाद भी दो माह के बाद प्रमाण पत्र नहीं है। सिर्फ कागजों में सेवा अधिकार लागू किया गया है। यदि शीघ्र प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए तो नगर पंचायत के खिलाफ जिलाधिकारी से शिकायत करने को कहा है।अधिशासी अधिकारी राकेश ने कहा कि उन्हें नगर पंचायत बेरीनाग में कार्यभार ग्रहण किए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी की प्रक्रिया में कुछ तकनीकी दिखत हुई थी, जिसे ठीक किया जा रहा है. शीघ्र प्रमाण पत्रों को जारी कर दिया जाएगा।