अभियुक्त पहले भी चोरी करने के आरोप में का चुका है,अलका पूरी से एचपी सर्विस सेंटर में भी चोरी करना कबूला।
देहरादून 21फरवरी : थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा थाना राजपुर में मसूरी डायवर्जन हैंडीक्राफ्ट के शोरूम में हुई पीतल व चांदी के एंटीक सामानों की चोरी का अनावरण हेतु राजपुर पुलिस द्वारा दिनांक 19/2/22 को उपरोक्त घटना का खुलासा कर चोरी के माल सहित 05 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है अभियोग में एक वांछित अभियुक्त फरार चल रहा था।
घटना का विवरण: दिनांक 19 फरवरी को आवेदक अमजद अली पुत्र अहमद हसन निवासी 73/1 रेसकोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी देहरादून द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी दुकान मसूरी डायवर्जन में हैंडीक्राफ्ट एंटीक चीजों की है दिनांक 18 फरवरी तारीख की शाम को 07:30 बजे बंद करके चला गया था, जिस का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा मेरी दुकान से चांदी व पीतल की कई एंटीक चीजें चोरी कर ली गई हैं। जो कि बहुत कीमती थी जब मैं अगले दिन वापस आया तो मेरे शोरूम का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था, उक्त चोरी के संबंध में थाना राजपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 56/22 धारा : 380, 457 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
इसी संबंध में पुलिस ने आज एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मसूरी डायवर्जन में हैंडीक्राफ्ट शोरूम में जो चोरी हुई है उसका वांछित अभियुक्त किसमोहन साहनी राज्य से बाहर फरार होने की फिराक में है और वहां रेलवे स्टेशन की तरफ निकला है.
मुखबिर की सूचना पर यकीन कर पुलिस टीम तुरंत कार्यवाही कर रेलवे स्टेशन देहरादून पहुंची। जहां अभियुक्त किसमोहन साहनी पुत्र भजन साहनी निवासी कावली रोड शौचालय के पास थाना कोतवाली नगर देहरादून को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया व दूसरे बैग की तलाशी लेने पर बैग से 10 लैपटॉप एचपी कंपनी के बरामद हुए जिसके बारे में उसने बताया कि यह चोरी हमने बल्लूपुर अलकापुरी क्षेत्र से एक एचपी सर्विस सेंटर में ताला तोडकर करी थी।
आरोपी ने बताया कि यह चोरी हमने मसूरी डायवर्जन में एंटीक पीस शोरूम की चोरी से पहले की थी। इस चोरी में मेरे साथ चंदन साहनी पुत्र शंभू साहनी निवासी कावली रोड निकट पुल थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष, सुनीला देवी पत्नी स्वर्गीय सुरदीप साहनी निवासी लक्ष्मण चौक निकट पुलिस चौकी कावली रोड देहरादून उम्र 28 वर्ष, रीता देवी पत्नी अमरजीत साहनी निवासी ग्राम सरवारा थाना सिमरी दरभंगा बिहार उम्र 34 वर्ष साथ में थे, जिनको पुलिस पकड़कर जेल भेज चुकी है।यह लैपटॉप मेरे पास रखें थे और कुछ सामान एंटीक पीस का भी मेरे पास था जब मुझे पता चला कि मेरे साथी गिरफ्तार हो गए तो मैं राज्य से बाहर भागने की फिराक में था। अभियुक्त द्वारा बताये गयी बल्लूपुर अलकापुरी क्षेत्र में हुई लैपटॉप चोरी के संबंध में चौकी इंचार्ज बिंदाल मानवेंद्र गुसाईं से जानकारी ली तो उनके द्वारा कोतवाली कैंट में मुकदमा अपराध संख्या 43/ 22 धारा : 380, 457 आईपीसी पंजीकृत है.
*नाम-पता अभियुक्त* :- किसमोहन साहनी पुत्र भजन साहनी निवासी कावली रोड शौचालय के पास थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 28 वर्ष।