राज्य में करोना का कहर हुआ कम ,आज एक की मौत और 144 नए मरीज मिले।

0
518

देहरादून 20-फरवरी । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 90133,वहीं उत्तराखंड मे 85412 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 1617 केस एक्टिव है।
आज उत्तराखंड में कोरोना के 144 नए केस आये।
जिलावार सूची नीचे देखे।
देहरादून60
हरिद्वार22
पौड़ी10
उतरकाशी06
टिहरी06
बागेश्वर02
नैनीताल05
अलमोड़ा02
पिथौरागढ़03
उधमसिंह नगर04
रुद्रप्रयाग03
चंपावत05
चमोली16
आज कोरोना से एक मरीज की मृत्यु हुई ।