रूद्रपुर 18 फरवरी,2022- निदेशक कोषागार, पेंशन एवं हकदारी उत्तराखण्ड देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मुख्य कोषाधिकारी डॉ.पंकज कुमार शुक्ल ने बताया कि वर्तमान में कोषागारों द्वारा पेंशनरों के जीवित प्रमाण पत्र डिजिटली रूप में स्वीकार किये जा रहे हैं, साथ ही यह भी अवगत करना है कि पेंशनरों के मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आई.एफ.एम.एस. सॉफ्टवेयर के अन्तर्गत डिजिटली रूप से अपडेट किये जाने प्रस्तावित हैं, जिसके सुलभ क्रियान्वयन हेतु पेंशनर्स का सही आधार नम्बर आई.एफ.एम.एस. डाटाबेस में अपडेट होना नितान्त आवश्यक है। मुख्य कोषाधिकारी ने जनपद ऊधम सिंह नगर के कोषागार एवं उपकोषागारों से पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स से अनुरोध किया कि जिनके द्वारा अब तक अपना आधार कार्ड एवं पेन कार्ड अपने सम्बन्धित कोषागार एवं उपकोषागार में उपलब्ध नहीं कराया है, ऐंसे सभी पेंशनर्स 25 फरवरी तक सम्बन्धित कोषागार एवं उपकोषागार में अनिवार्य रूप से आधार कार्ड, पेन कार्ड एवं बैंक पास बुक की छायाप्रति उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि आधार संख्या को आई.एफ.एम.एस डाटाबेस में समयान्तर्गत अपडेट किया जा सके।