खाते से साफ कर दी 17 हजार की नकदी

0
389
झिंझाना। बैंक उपभोक्ताओं के खाते से रुपये कटने की घटनाएं लगातार बढती जा रही है। कस्बे के तलाही निवासी उपभोक्ता के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से दो बार मे 17 हजार रुपये कट गये। जिसकी जानकारी बैंक जाने पर लगी जिसकी शिकायत पीडित द्वारा साइबर सेल को गयी है। कस्बे के तलाही निवासी मुनव्वर का भारतीय स्टेट बैंक मे खाता है। मुनवर को बुद्धवार को मोबाइल पर खाते से रुपये कटने का मेसेज आया। जिसके बाद मुनवर बैंक पहुंचा ओर रुपये कटने की बैंक कर्मचारियों को जानकारी दी जिसके बाद जांच मे पता लगा कि फर्जी तरीके से अंगूठे के द्वारा दो बार मे 17 हजार रुपये की नकदी निकाली गयी है। मुनव्वर ने रुपये कटने की तहरीर साइबर प्रभारी को दी गयी है। सीनियर उपनिरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि खाते से रुपये कटने को लेकर तहरीर आई है मामले में जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।